रेल कर्मियों के हितों की आवाज उठाता है ईसीआरकेयू: मो जियाऊद्दीन

0
IMG-20241129-WA0069

रेल कर्मियों के हितों की आवाज उठाता है ईसीआरकेयू: मो जियाऊद्दीन

डीजे न्यूज, धनबाद : ईसीआरकेयू के धनबाद स्टेशन के समीप स्थित शाखा नंबर एक में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि ओवर टाइम, यात्रा भत्ता और नाईट ड्यूटी भत्ते में प्रशासन द्वारा की जा रही  कटौती को ईसीआरकेयू ने ही रूकवाया। साथ ही वास्तविक रूप से अर्जित भत्ते का भुगतान करने की व्यवस्था कराई गई। कर्मचारियों के रेलवे क्वार्टर जर्जर होने पर या आवंटन नहीं होने की अवस्था में रेलकर्मियों के पक्ष में हाउस रेंट अलाउंस का भुगतान कराने में भी यूनियन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। धनबाद मंडल के अपर महामंत्री सह पीएन एम प्रभारी मो जियाउद्दीन ने कहा कि यूनियन हर समय रेल कर्मचारियों के बीच में रहकर उनके हितों की आवाज उठाता रहा है। हर विकट परिस्थितियों में उनके कल्याण और सुवाधाओं के लिए ही काम करते रहा है और आगे भी काम करते रहेंगे। भविष्य में अभी और भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा जिसे हम सब मिलकर समाधान करेंगे। इसके लिए जरूरी है कि ईसीआरकेयू को पुनः जीत दिलाया जाए। रेलकर्मियों के  सर्वांगीण विकास के लिए ओ पी एस एवं यू पी एस से जुड़े मामले ही नहीं हैं, स्थानीय स्तर पर भी बहुत सी समस्याएं हैं जिनको हल करने के लिए ईसीआरकेयू को ही बहुमत से जीताना आवश्यक है। सभा में सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष व सोमेन दत्ता, एन के खवास, प्रशांत बनर्जी, उपेंद्र मंडल, बीके दुबे, जितेंद्र कुमार शाह, आर के सिंह, पूर्व केंद्रीय पदाधिकारी राजेश कुमार, भूतपूर्व अध्यक्ष और रिटायर्ड रेलकर्मी वेलफेयर फेडरेशन के सदस्य चमारी राम, टी के साहू, ए के दा, एन सी राय, सी प्रसाद,  विश्वजीत मुख़र्जी, एस के महतो, परमेश्वर कुमार, ए के दास, मोहम्मद जफर सिद्दीकी, कैलाश महतो, मोहम्मद इकबाल, मृग भूषण सिंह, विकास प्रसाद, रवि रोशन, प्रभाकर कुमार, रितलाल गोप, शंभुनाथ राम, आरएन विश्वकर्मा, शिव जी प्रसाद, अशोक कुमार प्रसाद, पिंटू नंदन, रंजीत कुमार, विद्याभूषण, चंद्रशेखर, बीबी आजाद, जागेश्वर यादव, राजीव सिंह, राजकुमार, अमित रंजन, सी एस प्रसाद, विमान मंडल, सुरेंद्र कुमार चौहान, दिलीप कुमार,  इजहार आलम, अनुरंजन कुमार, सुरेश कुमार, धीरज कुमार, अमरेंद्र कुमार, प्रीतम ठाकुर, सौरभ कुमार,  मंजू देवी, सुजाता देवी, रुचि कुमारी, सपना सेन, पूनम देवी, कल्पना कुमारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *