झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू रद 

0
Screenshot_20241120_163429_Chrome

झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू रद 

डीजे न्यूज, हाजीपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में समपार फाटकों के बदले एनएचएस के लांचिग एवं ब्रिज सं. 399 के रिन्यूअल हेतु 24 नवंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कारण 02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद एवं 03 ट्रेनों का परिचालन आंशिक समापन कर चलाया जाएगा। देखिए विवरण:-

==रद  ट्रेनें –

1.गाड़ी सं. 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस – 24 नवंबर को।

 

2.गाड़ी सं. 18183 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस – 24 नवंबर को।

 

3.गाड़ी सं. 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस – 24 नवंबर एवं 25 नवंबर को।

 

==आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

 

1. 24 नवंबर को गाड़ी सं. 13301 धनबाद-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा में किया जाएगा तथा यहीं से यह 13302 टाटा-धनबाद एक्सप्रेस बनकर खुलेगी अर्थात यह आद्रा और टाटा के मध्य रद रहेगी ।

 

2. 24 नवंबर को गाड़ी सं. 08651 बराभूम-आसनसोल मेमू पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ आद्रा से किया जाएगा अर्थात यह बराभूम और आद्रा के मध्य रद रहेगी ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *