258 महिला सहित 478 ने किया नामांकन

0
IMG-20220422-WA0001

डीजे न्यूज, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम व द्वितीय चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए 258 महिला व 220 अन्य को लेकर कुल 478 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वार्ड सदस्य के लिए तोपचांची प्रखंड से 90 महिला व 62 अन्य, टुंडी 41 महिला व 38 अन्य तथा पूर्वी टुंडी में 29 महिलाओं व 28 अन्य, बाघमारा से 4 महिला व 7 अन्य, धनबाद में 3 महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

मुखिया के पद के लिए तोपचांची में 35 महिला व 40 अन्य, टुंडी में 12 महिला व 17 अन्य, पूर्वी टुंडी में 7 महिला व 7 अन्य, बाघमारा से एक महिला व 6 अन्य ने नामांकन दाखिल किया।

पंचायत समिति सदस्य के लिए तोपचांची में 14 महिला व 2 अन्य, टुंडी में 5 महिला व 6 अन्य, पूर्वी टुंडी में 4 महिला व 5 अन्य, बाघमारा से एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला परिषद सदस्य के लिए तोपचांची से 9 महिला व 2 अन्य, टुंडी से 2 महिला व पूर्वी टुंडी से एक महिला ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *