रंगोली एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में 45 छात्र सफल

0
IMG-20230317-WA0019

डीजे न्यूज, धनबाद : केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय, धनबाद द्वारा जिला के बाघमारा प्रखंड के बनस्थली विद्यापीठ धावा चीता में आज स्कूली छात्र छात्राओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में पांच ग्रुप बनाया गया जिसमें पांचवी क्लास से लेकर नौवीं क्लास के इस ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही साथ चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 45 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सफ़ल प्रतिभागियों को शनिवार दिनांक 18 मार्च को मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय प्रचार सहायक अधिकारी राज किशोर पासवान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में सभी छात्र छात्राओं को जानकारी होनी चाहिए एवं मोटा अनाज के स्वास्थ्य वर्धक गुणों के बारे में भी सभी लोगों को जानकारी होने से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और अपने घर परिवार, आसपास के लोगों को भी छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता भी फैलाने का काम करेंगे।

विश्व स्तर पर 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उदेश्य विश्व स्तर पर मोटे अनाज उत्पादन तथा उपभोग के प्रति लोगो में जागरूकता पैदा करना है। इस कड़ी में सूचना प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो भारत सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष को जन आंदोलन बनाने के उदेश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम देश भर में आयोजित किए जा रहे है।

इस अवसर पर समाजसेवी एवं शिक्षाविद हरि प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार चौबे, शिक्षक अजीत कुमार, विजय तिवारी, प्रकाश महतो, तापस गोस्वामी, निधि कुमारी, चंपा कुमारी, लवली कुमारी, लता कुमारी एवं प्रतिमा कुमारी का सराहनीय सहयोग रहा।

पासवान ने बताया कि शनिवार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य वाणी देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजगंज पंचायत के मुखिया बंदना देवी एवं शिक्षाविद, समाजसेवी तथा विद्यालय के सचिव हरिप्रसाद महतो के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *