गिरिडीह में लगे हैं 432 मोबाइल टावर, कोई कंपनी नहीं दे रही उपकर राशि

0
IMG-20231104-WA0038

गिरिडीह में लगे हैं 432 मोबाइल टावर, कोई कंपनी नहीं दे रही उपकर राशि

ऐसी कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारी कर रहा जिला प्रशासन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मोबाइल टॉवर निर्माण करने वाली आठ कंपनियों ने गिरिडीह जिले में कुल 432 मोबाइल टॉवर का निर्माण किया है। इन सभी कंपनियों को मोबाइल टॉवर निर्माण की लागत का कुल एक प्रतिशत राशि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 1996 के तहत सरकारी खाते में जमा कराना अनिवार्य है। इनमें से किसी कंपनी ने इस संबंध में सूचना नहीं दी है। इस संबंध में सहायक श्रमायुक्त ने सभी मोबाइल कंपनियों को नोटिस जारी कर उपकर की राशि विभाग के खाते में जमा कर इससे सबंधित सूचना माँगी थी, परन्तु किसी कंपनी ने इस संबंध में जानकारी नहीं दी। जिस कारण सभी कंपनियों पर निर्माण लागत का 1% राशि विभाग में जमा करने के लिए आदेश पारित किया गया है।

 

गिरिडीह जिला में कुल 432 मोबाइल टावर का उपकर राशि इस प्रकार है

रिलायंस जियो इन्फोकॉम रू० 48,30,000 रू० अड़तालीस लाख तीस हजार)

रिलायंस जियो इन्फ्राटेल- रू० 14,35,000 (रु० चौदह लाख पैंतीस हजार )

एटीसी टेलीकॉम रू० 22,05,000 (रु० बाईस लाख पाँच हजार)

सुमीत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवट लिमिटेड- रू०मो 8,75,000 (रु० आठ लाख पचहत्तर हजार)

भारती एयरटेल लिमिटेड- रू० 1,75,000 (रु० एक लाख पचहत्तर हजार)

भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड रू० 30.10,000 (रु० तीस लाख दस हजार )

इंडस टावर लिमिटेड रू० 23,10,000 (रू० तेईस लाख दस हजार )

एसेंड टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड- रू० 2,80,000 (रु० दो लाख अस्सी हजार) कुल राशि रू० 1,51,20,000 (एक करोड़ इक्यावन लाख बीस हजार रूपया) यदि इन कंपनीयों द्वारा एक माह के अन्दर झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण निधि के खाता संख्या 30613895935. IFSC Code: SBIN0004432, भारतीय स्टेट बैंक, नेपाल हाउस, डोरण्डा, राँची की शाखा में जमा नहीं की जाती है तो नीलामवाद दायर कर पैसा वसूलने की कार्रवाई की जायेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *