43 संकुल संगठनों ने निकाली साइकिल रैली, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए किया प्रेरित

0
IMG-20220806-WA0005

डीजे न्यूज, धनबाद :
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इसी क्रम में शनिवार को बाघमारा सहित सभी प्रखण्डों में 43 संकुल संगठनों के सभी पंचायतों में स्वयं सहायता समूह की लगभग पांच हजार दीदियों की उपस्थिति में उत्साह पूर्वक जगह-जगह साईकिल रैली निकली गई।

रैली में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बच्चों, पुरूषों एवं अन्य ग्रामीणों नेे भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

रैली की निगरानी में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के जिला तथा प्रखण्ड कर्मियों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

रैली के दौरान पूरे जोश, हर्षोल्लास के साथ दीदियों ने देशभक्ति नारों का उदघोष किया। साथ ही लोगों को 13 से 15 अगस्त 2022 तक अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *