402 किमी लंबे न्‍यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – न्‍यू भाऊपुर खंड राष्ट्र को समर्पित

0
IMG-20231218-WA0025

402 किमी लंबे न्‍यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – न्‍यू भाऊपुर खंड राष्ट्र को समर्पित

डीजे न्यूज, धनबाद : वाराणसी में आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 402 किमी. लंबे न्‍यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – न्‍यू भाऊपुर खंड को राष्ट्र को समर्पित किया। साथ ही हरी झंडी दिखाकर इस खंड पर मालगाड़ियों को रवाना किया गया। न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय तथा विधायक रमेश जायसवाल उपस्थित थे। न्‍यू पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – न्‍यू भाऊपुर रेलखंड पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अति महत्वपूर्ण भाग है। इस खंड के राष्ट्र को समर्पण के साथ रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी। आवश्यकतानुसार और अधिक मालगाड़ियों का त्वरित परिचालन किया जा सकेगा जिससे माल परिवहन में तेजी आएगी। उत्तर में बिजली संयंत्रों तक कोयले का सुचारु परिवहन और सक्षम होगा। साथ ही भारतीय रेल की परंपरागत रेल लाइनों पर रेल ट्रैफिक का दबाव कम होगा जिससे यात्री ट्रेनों के त्वरित एवं समयबद्ध परिचालन में सहायता मिलेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *