कलश यात्रा के साथ टुंडी में 39 वां रामचरित मानस यज्ञ शुरू

0
IMG-20240509-WA0086

कलश यात्रा के साथ टुंडी में 39 वां रामचरित मानस यज्ञ शुरू 

आकर्षक झांकियों ने मोहा मन, धार्मिक नारों से गूंज उठा क्षेत्र

 डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी मुख्यालय से मात्र लगभग एक किमी. दूर स्थित भूरसाबांध शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को भव्य कलाश यात्रा के साथ श्री श्री रामचरित मानस यज्ञ एवं सम्मेलन शुरू हो गया। इस मौके पर 508 कलश धारियों ने मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ करते हुए नूतन पोखर पेट्रोल पम्प की ओर पदयात्रा की। कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ हजारों की संख्या में टुंडी व आसपास क्षेत्र से जन समुदाय, श्रद्धालु व जन प्रतिनिधियों नें भाग लिया।

कलश यात्रा में राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, जामवंत, शिव, पार्वती नंदी में सवार होकर अपने भूत पिशाच के संग उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसके अलावा वानरी सेना जैसे विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रदर्शित की गई जो लोगों को आकर्षित कर रहा था।

नूतन पोखर पेट्रोल पम्प के समक्ष पहुंचकर पंडित जयकुमार मिश्र, पंडित अरूप कुमार मिश्र, पंडित चंद्रशेखर मिश्र उर्फ मंटू बाबा, पंडित अनूप कुमार पांडेय, पंडित दीपक कुमार मिश्र, पंडित प्रकाश पाण्डेय, पंडित जुरन पांडेय, पंडित हरिमोहन मुखर्जी एवं राजकिशोर पाण्डेय उर्फ राजू एवं प्रकाश पांडेय के अलावा अन्य कई पंडितों ने निरंतर वेदोच्चारण करते हुए 508 कलशों में जल भरवाया। इसके बाद वहां से यज्ञस्थल की ओर रवाना हुए। एक किमी तक सड़क में आवागमन क्षणभर के लिए थम सा गया। चारो ओर जय श्री राम, राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान एवं हर हर महादेव नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

कलश यात्रा में

यज्ञ समिति के मुख्य सदस्य अध्यक्ष कुंदन सिंह, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी उर्फ लालू तिवारी, कोषाध्यक्ष अनुप चौधरी, उप कोषाध्यक्ष शम्भू महथा, सचिव सूरज भगत एवं उपसचिव शशि कान्त महथा के अलावा प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा, नव कुमार श्रीजेश, गोपाल पाण्डेय, दिनेश कुमार राय, ज़िप सदस्या मीना हेम्ब्रम, नवीन चन्द्र सिंह, सपन ओझा, भाष्कर ओझा, फूलचंद किस्कू, मुखिया बसंत नारायण तिवारी, रेखा देवी, माया देवी, सुमन्त पाण्डेय, आनन्द मोदक, राजेश सिंह, तिलक मंडल, हितैश मिश्रा, उदय पंडाल वाला, मनोज पाठक,, सुरेश गुप्ता, जितेन्द्र मंडल, मिथुन मंडल, संतुलाल किस्कू, सोनू मंडल, चुनचुन मंडल, पंकज विश्वकर्मा, एवं सुरेन्द्र विश्वकर्मा आदि शामिल थे।

पदयात्रा के क्रम में कलशयात्रा के संग चल रहें छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं-पुरूषों को वाहनों की कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस एवं प्रशासन की ओर से एक भी पुलिस तथा अधिकारी सहयोग करते नहीं दिखाई दिए। वहीं जब जाम में पुलिस के पदाधिकारी धनबाद की ओर जाने के क्रम में फंस गये तब बीडीओ एवं थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर यातायात दुरूस्त करने के लिए पसीना बहाते नजर आए।

दर्शकगण अपने-अपने मोबाइल के कैमरे से सभी तरह के दृश्यों को शूट में व्यस्त दिखे। यज्ञस्थल पहुंचकर पंडित जयकुमार मिश्र जो यज्ञमंडली में (ब्रह्म) के भूमिका में थे, अपने सहयोगियों के साथ मंडप प्रवेश, मंडप पूजन, वेदीपूजन की शुरुआत की। प्रति दिन यज्ञ समाप्ति के बाद महाआरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। 10 मई से 17 मई तक प्रति दिन विशेष भण्डारा का भी आयोजन किया गया है। प्रतिदिन संध्या आरती के उपरान्त अयोध्या बनारस से आए भिन्न-भिन्न मानस मर्मग्यों द्वारा प्रवचन का आयोजन किया गया है। 13 मई से 17 मई तक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मानस मुक्ता यशुमति (वैद्यनाथ धाम देवघर) द्वारा श्री श्री राम कथा एवं 13 मई को रुद्राभिषेक, श्रृंगार पूजा तथा 18 मई को रात्रि 08 बजे से भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। ऐसा देखा जाता है कि प्रवचन में काफी संख्या में सुदूर गांवों से श्रोताओं एवं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है जिसके लिए पंडाल छोटा पड़ जाता है। ज्ञात हो कि इस परिसर में विगत 38 वर्षों से लगातार यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का 39 वे वर्ष में प्रवेश हो रहा है जो 09 मई से 18 मई तक तथा पूर्णाहुति एवम् 19 मई को कलश विसर्जन के पश्चात् कन्या भोजन का कार्यक्रम निर्धारित है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *