355084 बच्चों पीलाई प्लस पोलियो की दवा

0
IMG-20240825-WA0091

355084 बच्चों पीलाई प्लस पोलियो की दवा355084 बच्चों पीलाई प्लस पोलियो की दवा

डीजे न्यूज, धनबाद: पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के 1886 बूथ पर 3 लाख 55 हजार 84 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। अभियान में 4 लाख 26 हजार 918 बच्चों को दवा देने का लक्ष्य निर्धारित है। वहीं अभियान के प्रथम दिन 83 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया। सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने सदर सीएचसी में बच्चों को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। सदर सीएचसी में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमित कुमार, डीआरसीएचो डॉ रोहित गौतम के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। अधिक से अधिक बच्चों को दवा देने के लिए 1912 टीम बनाई गई है। साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी कार्यरत रहा। यहां से अभियान की सतत निगरानी की जा रही थी। वहीं 26 एवं 27 अगस्त को छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ बुक्का उरांव ने सिविल सर्जन, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ, डीआरसीएचओ तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *