एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर 35 हजार की लूट

0
IMG-20230807-WA0020

एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर 35 हजार की लूट

कतरास के रामपुर में बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, तीन राउंड फायरिंग

अपराधियों की गोली से बाल-बाल बचे बैंक प्रबंधक

तरुण कांति घोष, कतरास, धनबाद : धनबाद जिले में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि रात की बात तो छोड़ दीजिए दिन के उजाले में भी वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। बाइक सवार दो अपराधियों ने सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया। कतरास थाना क्षेत्र के कंचनपुर पंचायत के रामपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के बल पर नगद 35 हजार रुपये, प्रबंधक भावेश कुमार महतो का मोबाइल व बैग लूट कर भाग गए। इस दौरान अपराधियों ने प्रबंधक भावेश को निशाना बनाकर पिस्टल से फायरिंग भी की, लेकिन वे बाल-बाल बच ग ए। गोली दीवार पर जा लगी। अपराधियों ने उस समय सेवा केंद्र में मौजूद एक महिला समेत तीन ग्राहकों को कब्जे में कर लिया था। अपराधियों ने बुजुर्ग महिला ग्राहक रानी देवी का गला दबाकर रखा था। भागने के क्रम में अपराधियों ने मुख्य सड़क पर दो फायरिंग कर दहशत फैला दिया।
घटना की सूचना पाकर कतरास थानेदार रणधीर कुमार, जोगता थानेदार दीपक कुमार अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तहकीकात की। पुलिस ने प्रबंधक से आवश्यक जानकारी हासिल की। पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। एसबीआइ भेलाटांड शाखा प्रबंधक राजीव सिन्हा, आरबीओ धनबाद के एफ आइ मनोज कुमार भी ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे। प्रबंधक भावेश ने बताया कि साढ़े बारह बजे दो अपराधी, जिसमें एक हेलमेट पहना हुआ था और दूसरा चेहरे पर मास्क लगाकर अंदर घुस गया। एक अपराधी ने पिस्टल तान दिया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही अपराधी ने उनपर फायर कर दिया। उसने झूककर अपने आप को गोली से बचा लिया। अपराधियों ने ड्रायर में रखे नकदी और टेबल के ऊपर से मोबाइल लेकर मालकेरा रोड की ओर भाग निकले। सड़क पर आने जाने वालों के बीच डर का माहौल पैदा करने के लिए अपराधियों दो-गीन राउंड फायरिंग की।

सुरक्षा की नहीं है व्यवस्था : कतरास-कपुरिया मुख्य मार्ग पर रामपुर में सड़क किनारे ग्राहक सेवा केंद्र अवस्थित है। वर्ष 2014 से इसका संचालन हो रहा है। केंद्र में न तो निजी गार्ड है और न ही सीसीटीवी की व्यवस्था। भाड़े के मकान के ऊपरी तल स्थित एक कमरा में ग्राहक सेवा केंद्र संचालित है। सड़क के दोनों ओर दुकान व मकान है। ऎसे में दिनदहाड़े सीढ़ियां चढ़कर वारदात को अंजाम देने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। घटना के बाद भागने के क्रम में जब अपराधियों ने नागरिकों को अपनी ओर बढ़ते देखा तो दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दिया। लोगों की माने तो अपराधी बिना नंबर प्लेट के बाइक का इस्तेमाल किया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *