दो अलग-अलग जगह से 32 टन अवैध कोयला जब्त
दो अलग-अलग जगह से 32 टन अवैध कोयला जब्त
डीजे न्यूज, धनबाद ; अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स ने अभियान चलाकर दो अलग-अलग स्थानों से 32 टन कोयला जब्त किया। टीम ने गोविंदपुर क्षेत्र के महेशपुर कोलियरी एफ-1 पैच में छापामारी की। यहां की खुली खदान से जमा किया हुआ लगभग 8 टन कोयला जब्त किया। दूसरी टीम खरखरी कोलियरी पहुंची। यहां एनेच-32 पर स्थित शान होटल के बगल में गोविंदपुर क्षेत्र से अवैध रूप से खनन एवं भंडारण किया हुआ लगभग 24 टन कोयला जब्त किया। कोयला बरामदगी के मामले में महेशपुर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार विमला की लिखित शिकायत के आधार पर मधुबन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला, बालू सहित अन्य खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरूद्ध हुई छापामारी टीम में बाघमारा सीओ रवि भूषण, खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक, मधुबन थाना की पुलिस एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल शामिल थे। इस बाबत एसडीओ उदय रजक ने बताया कि बरामद कोयला को संबंधित कोलियरी प्रबंधक को सुपुर्द किया गया है।