धनवार में स्कॉलरशिप परीक्षा, 312 छात्र हुए शामिल
धनवार में स्कॉलरशिप परीक्षा, 312 छात्र हुए शामिल
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : एन क्लासेस चांदनी चौक धनवार के तत्वाधान में रविवार को जानकी देवी आर्य कन्या उच्च विद्यालय धनवार में प्रखंड के दर्जनाधिक सरकारी विद्यालयों के कक्षा 7 से 10 वर्ग के बच्चों के बीच स्कॉलरशिप प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में जानकी देवी, प्लस टू हाई स्कूल, मिडल स्कूल धनवार, मोदीडीह, दरियाडीह, बरामो आदि के 312 बच्चों ने भाग लिया।
एक घंटे की इस परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। कोचिंग संचालक मनीष कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर को परीक्षा परिणाम प्रकाशित होगा जिसमें प्रथम स्थान लाने वाले को 1500 रुपये, द्वितीय को 1000 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 500 रुपये का छात्रवृत्ति तथा फ्री कोचिंग दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कक्षा दस के 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को भी फ्री कोचिंग तथा उससे कम अंक वालों को भी कोचिंग में 60 प्रतिशत फीस कम लगेगी। परीक्षा आयोजन में सांता, सृष्टि, पिंकी, निर्जला आदि ने वीक्षक की भूमिका निभाई।