टुंडी की दस समेत जिले के 30 मेधावी छात्राओं को मिला स्कॉलरशिप
टुंडी की दस समेत जिले के 30 मेधावी छात्राओं को मिला स्कॉलरशिप
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : डायमंडस ऑफ टुंडी संघ के अध्यक्ष नव कुमार श्रीजेश एवं उनकी टीम ने टुंडी के मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को आइआइटी आइएसएम धनबाद के गोल्डन जुबली हॉल में सोमवार को 3000₹ स्कॉलरशिप, एंड्राइड फोन एवं फिजिक्स वाला का आइडी सहयोगी संस्थान प्रकाश फाउंडेशन के तत्वावधान में दिया गया। डॉट्स और प्रकाश फाउंडेशन निरंतर से इंटर साइंस में पढ़ाई करने के लिए प्रयास जारी रखा है। प्रकाश फाउंडेशन के अध्यक्ष आर प्रसाद को डॉट्स के नव कुमार श्रीजेश ने साधुवाद दिया। टुंडी से निशा मिश्रा, लाकी बनर्जी, कृति राज, प्रिया कुमारी, राजश्री ओझा, रुद्रांक्षी कुमारी, सिमरन, कुमकुम, राखी, सुषमा टुडू समेत जिले के 30 छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिएस्कॉलरशिप दिया गया। वैसे बालिकाएं जिनका मैट्रिक में 85% अंक प्राप्त हुआ हो और जो साइंस लेकर पढ़ना चाहती हों, उन्हें ही स्काॅलरशिप दिया जाता है। इसके साथ ही वनवासी कल्याण केंद्र टुंडी में कंप्यूटर प्रशिक्षण काफी न्यूनतम शुल्क में दिया जा रहा है।