मजिस्ट्रेट जांच में 299 बेटिकट यात्री धराए
मजिस्ट्रेट जांच में 299 बेटिकट यात्री धराए
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद से कोडरमा तक मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बेटिकट, बिना उचित प्राधिकार तथा बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे 299 यात्रियों को पकड़ा गया। इनलोगों से बतौर जुर्माना 99 हजार 560 रूपए वसूला गया। अभियान में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग सहित सीटीआई, सीआईटी एवं टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान शामिल थे। इस दौरान दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (13319), पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12801/02), हटिया-पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस (18626) सहित स्टेशनों पर उपस्थित अन्य ट्रेनों में जांच की गई I कोडरमा स्टेशन पर 08:00 बजे से 16:00 बजे विंडो सेल आय में बीते दिन की तुलना में 61.49% की वृद्धि हुई। साथ ही टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी पिछले दिन की तुलना में 92.58% की वृद्धि हुई।