297 शिक्षक 13 पदों के लिए 30 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
10 वर्षों के बाद रविवार को होगा धनबाद जिला अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव
डीजे न्यूज, धनबाद : लगभग 10 वर्षों के बाद रविवार को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय चुनाव वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय जगजीवन नगर में होगा। कुल 297 मतदाता कुल 30 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला तय करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप कुमार कर्ण ने पत्रकारों को बताया कि कुल 13 पदों के लिए चुनाव करवाया जा रहा है। मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से होगा। इसके एक मतदाता कुल 9 बैलेट पेपर का उपयोग करेंगे। उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव पदों के लिए तीन तीन उम्मीदवारों का शेष पदों के लिए एक एक प्रत्याशी का चयन किया जाएगा। चुनाव पूर्वाह्न 9 बजे से प्रारंभ होगा तथा दोपहर 2 बजे समाप्त होगा। चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान कक्ष का अधिष्ठापन, मतपत्र, मतदाता सूची के साथ साथ सभी चुनाव सामग्रियां मतदान स्थल पर पहुंच गई हैं। चुनाव कराने के लिए सभी मतदान पदाधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दे दिया गया है। इस चुनाव को आकर्षक बनाने के लिए सभी के लिए एक गूगल शीट जारी की गई है जिसमें कौन से मतदाता ने अपना मत का प्रयोग किया, इसका प्रदर्शन सभी मतदाता के मोबाइल में दिखेगा। इसके अतिरिक्त एक बड़ा डिस्प्ले बोर्ड लगाया जा रहा है जिसमें मतदान का लाइव स्टेटस दिखेगा ।
मतगणना भी रविवार को ही कर ली जायेगी। शाम तक सभी परिणाम जारी कर दिए जाने के पश्चात नव चयनित प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी। पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार पहले से आवेदित उर्दू विद्यालय के कुल 5 मतदाताओं ने शनिवार को ही अपनी वोटिंग कर ली और उम्मीदवारों के समक्ष उस बैलेट पेपर को सील कर दिया गया।
रविवार को मतदान स्थल पर काफी गहमागहमी रहने की उम्मीद है। शरीफ रजा, सुनील कुमार भगत, मदन महतो, रामलखन कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, सियाराम प्रसाद सिंह, मनोज पासवान, सुरेश चौधरी, संजय कुमार प्रसाद आदि नेताओं के किस्मत का फैसला रविवार को हो जाएगा। मतदान को सुचारु रूप से कराने के लिए दिलीप कुमार कर्ण, कुमार वंदन, संतोष कुमार, प्रभात कुमार, सुनील कुमार, अशोक कुमार, संजीत कुमार, अनवर हुसैन और कुलदीप सक्रिय रहे।