रोजगार मेला में आया 2900 आवेदन, 413 अभ्यर्थी पहुंचे अंतिम दौर में

0
IMG-20230215-WA0014

डीजे न्यूज, धनबाद  :  बुधवार को बरटांड स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

रोजगार मेला का टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह तथा नियोजन पदाधिकारी, धनबाद आनंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए शुभारंभ किया।

विधायक मथुरा महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह तथा नियोजन पदाधिकारी, धनबाद ने कुछ आवेदकों का चयन के पश्चात उनके बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया।

अपने संबोधन में टुंडी विधायक ने कहा कि स्थानीय नियोजन नीति के अधीन स्थानीय आवेदकों को नियुक्ति से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए प्रखण्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में निबंधन शिविर, भर्ती-कैंप एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने उपस्थित नियोजकों को स्थानीय नियोजन नीति के तहत नियम एवं नियमावली का दृढ़ता से पालन करने का निदेश दिया।

जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण सुदूर क्षेत्र में बहुत से शिक्षित बेरोजगार आवेदक है। जिनको सरकार द्वारा संचालित नियोजन नीति के संदर्भ में जानकारी नहीं है। इसके लिए प्रखण्ड स्तर पर निबंधन शिविर, भर्ती-कैंप एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाना चाहिए।

उन्होंने आवेदकों को यह भी बताया कि नियोजनालय में पुस्तकालय स्थापित है। जिसमें बहुत सारी प्रतियोगिताओं से संबन्धित पुस्तकें एवं मैगजीन, समाचार पत्र उपलब्ध है। इसका उपयोग आवेदक नियोजनालय में आकर कर सकते हैं।

इसके पहले आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी ने सभी का स्वागत करते हुए आवेदकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आवेदकों तथा उपस्थित नियोजकों को अवगत कराया।

वहीं कार्यक्रम के समापन के पश्चात बताया कि रोजगार मेला में 26 नियोजकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। लगभग 2900 आवेदकों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं विभिन्न नियोजकों द्वारा 413 आवेदकों को अंतिम रूप से चयनित तथा 215 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया।

कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, आनन्द कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के अलावा राकेश कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर, आई.टी.आई., धनबाद के किशोर कुमार सिन्हा, उच्च वर्गीय लिपिक, प्रशान्त गोयल, विवेक कुमार साव, अमित कुमार, संजय कुमार,  राज शेखर कुमार, घनश्याम दुबे एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *