मैरानवाटांड़ में 14 एसएचजी को दिया गया 28 लाख का ऋण
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : गुरुवार को मैरानवाटांड़ पंचायत सचिवालय भवन में जेएसएलपीएस की ओर से उद्यमिता विकास पखवाड़ा का आयोजन किया गया। ग्रामीण महिलाओं को उद्यमिता से जोड़कर आजीविका में वृद्धि की जा रही है, इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इस कार्यक्रम में 14 स्वयं सहायता समूहों को गैर-कृषि गतिविधियों हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से कुल 28 लाख रुपये का ऋण, SBI पोखरिया के सहायक शाखा प्रबंधक के द्वारा प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार मुंडा, प्रखंड उपप्रमुख लक्ष्मी देवी एवं मैरानवाटांड़ मुखिया खोमा मोदक के द्वारा समूह की दीदियों को नारी सशक्तिकरण, सीसीएल का सदुपयोग करने, स्वावलंबी बनने, आत्मनिर्भर बनने व सूक्ष्म लघु उद्योग तथा कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में जोहार परियोजना का बीपीओ शैलेन्द्र चौबे, रोजगार सेवक ललीत दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे।