अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों की होगी वतन वापसी

0
Screenshot_20240718_100925_WhatsApp

अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों की होगी वतन वापसी 

विनायक पावर के हाथ खड़े करने पर एलएंडटी कंपनी ने किया मजदूरों के बकाये राशि का भुगतान 

मजदूरों ने फिर जारी किया वीडियो, एलएंडटी कंपनी से मांगी माफी 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों की वतन वापसी का रास्ता एलएंडटी कंपनी के हस्तक्षेप से साफ हो गया है। ये सभी मजदूर झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के हैं। अगले तीन से चार दिनों में इन मजदूरों की सकुशल वतन वापसी हो जाएगी। विनायक पावर के इन मजदूरों को बकाया वेतन देने से हाथ खड़ा करने के बाद एलएंडटी कंपनी ने इनके सभी बकाये का भुगतान भी कर दिया है। मजदूरों ने इसके बाद यूं टर्न लेते हुए माफी मांगी है कि बिना जाने समझे उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं करने का आरोप एलएंडटी कंपनी पर लगाया था। इसका वीडियो जारी किया था। इससे एलएंडटी कंपनी की बदनामी हुई। जबकि सच्चाई यह थी कि इससे एलएंडटी कंपनी का कोई लेना देना नहीं था। भुगतान की जिम्मेदारी कंपनी के ठेकेदार विनायक पावर की थी। हमलोग विनायक पावर के लिए काम कर रहे थे। जानकारी के अभाव में तथा गुस्से में हमने इस तरह का बयान तथा वीडियो वायरल किया।

वीडियो जारी होने के बाद बुधवार को कैमरून स्थित एलएंडटी कंपनी के कार्यालय में मजदूरों को बुलाकर विनायक पावर के प्रबंधन के साथ वार्ता हुई। विनायक पावर ने भुगतान करने में असमर्थता जताई। इसके बाद एलएंडटी कंपनी ने बिना शर्त भुगतान कर दिया। मजदूरों ने अपना दूसरा वीडियो जारी कर कहा है कि वे एलएंडटी कंपनी एवं कैमरून स्थित भारतीय उच्चायोग को धन्यवाद देते हैं और छमा मांगते है की हमारे इस तरीके से शिकायत दर्ज करने से एलएंडटी कंपनी तथा उसके साथ भारत की छवि को भारी नुकसान हुआ है जिसमें कंपनी की कोई गलती नहीं थी। यह सब हमारे ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना हरकत की वजह से हुआ।

 

फंसे मजदूरों की सूची 

 

कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों में 

 

गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिचकी के सुकर महतो, डुमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतकी के रमेश महतो, विजय कुमार महतो, दुधपनिया के दौलत कुमार महतो, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अचलजामु के बिसुन, जोबार के टेकलाल महतो, खरना के छात्रधारी महतो, भीखन महतो, चानो के चिंतामण महतो और बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कडरूखुटा के मोहन महतो, डेगलाल महतो, गोविंद महतो, चुरामन महतो, जगदीश महतो, मुरारी महतो, लखीराम, पुसन महतो, गोनियाटो के कमलेश कुमार महतो, महेश कुमार महतो, दामोदर महतो, मुकुंद कुमार नायक, नारायणपुर परमेश्वर महतो, घवाइया अनु महतो, धनेश्वर महतो, रालीबेडा सितल महतो व कुलदीप हांसदा शामिल हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *