तीन दिनों से 25 हजार की आबादी अंधेरे में

0
IMG-20240620-WA0076

तीन दिनों से 25 हजार की आबादी अंधेरे में 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कतरास बाजार राजवाड़ी स्थित सामुदायिक भवन के अंदर लगे ट्रांसफार्मर में‌ आई तकनीकी खराबी के चलते बीते तीन दिन से 25 हजार की आबादी अंधेरे में रहने को विवश हैं। इस भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर की मरम्मती नहीं होने से ग्रामीणों में उबाल है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटा के अंदर ट्रांसफार्मर का मरम्मत नहीं कराया गया तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इधर गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक हुई और आंदोलन की रणनीति बनी। ग्रामीणों ने इस समस्या की जानकारी सांसद सीपी चौधरी तथा विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो को दूरभाष पर दी। बैठक में अशोक बनर्जी, देवाशीष चंद्र, समीर चक्रवर्ती, सिकंदर चक्रवर्ती, ईदू भूषण बनर्जी, आशीष चटर्जी, तारा मुखर्जी, राजा मुखर्जी, राखी पटवा, राजू दे, विनय बनर्जी, लखी दे, रंजीत दे आदि उपस्थित थे। इधर बिजली विभाग के एसडीओ राकेश कुमार महतो ने बताया कि  ग्रामीण सहयोग करें तो शीघ्र ट्रांसफार्मर का मरम्मत हो जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *