मासिक लोक अदालत में 25 मामले हुए समाप्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
झालसा के निर्देश पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय आपराधिक मामलों, सिविल वाद, क्लेम वाद, एनआईएक्ट,बिजली विभाग, वन विभाग, उत्पाद विभाग, श्रम विभाग, माप-तौल विभाग, टेलीफोन विभाग से संबंधित मामलों का निष्पादन के लिए पीठ के समक्ष लाया गया।जिसमें कुल 25 मामलो का निष्पादन किया गया। जिनमें सुलहनीय आपराधिक वाद के दस मामले,एक पारिवारिक मामले,एक एनआईएक्ट के थे।वही बिजली विभाग के छह मामले, उत्पाद एवं वन विभाग के तीन मामले स्थाई लोक अदालत के चार मामलों का निष्पादन किया गया।साथ ही सैतालिस हजार तीन सौ रुपए सुलहनीय राशि संबंधित विभाग को राजस्व प्राप्त हुआ।