महंगी गाड़ी में चलने वाला 24 साल का करोड़पति साइबर अपराधी गिरफ्तार
महंगी गाड़ी में चलने वाला 24 साल का करोड़पति साइबर अपराधी गिरफ्तार
महाराष्ट्र की जेल में भी रह चुका है गिरफ्तार सोनू
डीजे न्यूज, गिरिडीह : साइबर अपराध से अकूत संपति अर्जित करने वाले एक करोड़पति साइबर अपराधी को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह 24 साल का है और महंगी गाड़ी से चलता है।
बताते हैं कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपेय से साइबर अपराध करते हुए सोनू कुमार वर्मा को सुडुको एप के माध्यम से न्यूड वीडियो कॉलिंग और लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देते हुए गिरफ्तार किया। मौके पर उसने पुलिस को बताया कि सुडुको एप के माध्यम से लड़कियों की न्यूड वीडियो कॉल ओर लडक़ी उपलब्ध कराने का झांसा देकर और गूगल पे, फोन पे का कस्टमर केयर का नंबर इंटरनेट में डाल कर पैसे की ठगी करते थे। इधर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सोनू एक शातिर साइबर अपराधी है। इसके पूर्व में वह महारास्ट्र के वरली मुम्बई की जेल में रह चुका है। बताया कि सोनू साइबर अपराध के पैसों से एक सोलह चक्का ट्रक, एक मंहगी एसयूवी एमजी हेक्टेयर जेएच 10 2070, हजारीबाग में लगभग पचास लाख कीमत की फ्लैट, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर और साठीबाद में एक-एक जमीन लगभग दो करोड़ की, एक महंगी यामाहा के एफजेड बाइक व एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग चार लाख की संपति अर्जित की है। एसपी ने बताया की सिर्फ गिरिडीह जिले में इसके खिलाफ चार साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं। इसकी संपति की जांच के लिए संबंधित विभाग को लिखा जा रहा है। छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी आबिद खान, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुनीत कुमार गौतम, गुंजन कुमार, संजय मुखियार, जितेन्द्र नाथ महतो समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।