एसएनएमएमसीएच में 24 मरीजों की एलाइसा तरीके से की गई जांच
एसएनएमएमसीएच में 24 मरीजों की एलाइसा तरीके से की गई जांच
डीजे न्यूज, धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू जैसे लक्षण वाले 24 मरीजों के रक्त सैंपल की जांच एलाइसा माध्यम से की गई।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सी.पी. प्रतापन ने बताया कि जांच में 4 व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। चारों मरीजों का एसएनएमएमसीएच में इलाज किया जा रहा है।
वहीं जिला एवं प्रखंड स्तर से टीम गठित कर झरिया के लोदना क्षेत्र के मल्लाह पट्टी व खपड़ाधौड़ा में कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैंड बिल वितरण के साथ-साथ 11 व्यक्तियों का जांच के लिए रक्त का नमूना संग्रहित करके एलाइसा जांच के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया। साथ ही धनबाद सदर से डेंगू संभावित लक्षण वाले 2 व्यक्तियों का रक्त सैंपल लेकर जांच के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया।
सिविल सर्जन ने बताया कि एसएनएमएमसीएच में एलाइसा से जांच निशुल्क की जाती है।