233 मतदाताओं ने घर पर किया मतदान

0
IMG-20241115-WA0222

233 मतदाताओं ने घर पर किया मतदान

डीजे न्यूज, धनबाद: होम वोटिंग के दूसरे दिन शुक्रवार को धनबाद के छह विधानसभा क्षेत्र के 233 मतदाताओं ने घर पर वोटिंग किया। धनबाद जिला में चिन्हित 239 मतदाताओं में से गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर 233 मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया। जिसमे अब्सेंटी वोटर सीनियर सिटीजन एवं अब्सेंटी  वोटर पर्सन विथ डिसेबिलिटी मतदाता शामिल हैं। बाकी छुटे हुए मतदाताओं को 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। पोस्टल बैलेट के द्वारा अब्सेंटी वोटर सीनियर सिटीजन एवं अब्सेंटी  वोटर पर्सन विथ डिसेबिलिटी के मतदान हेतु गठित प्रखण्डवार पोलिंग टीम पहुंची। इस दौरान मतदाता को मतदान कराने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। होम वोटिंग कराने की प्रक्रिया एवं विविध प्रपत्रों  के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गईं। साथ ही पूर्ण दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए होम वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न की गई। ज्ञात हो कि पूर्व मे कराये गये सर्वे के आधार पर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं (चलने फिरने में असमर्थ) के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है। बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर पर ही डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जाता है। यहां अपना वे अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं। इस दौरान चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारी की टीम और पुलिस भी मौजूद होते हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *