216 वोटर घर से करेंगे मतदान
216 वोटर घर से करेंगे मतदान
पोस्टल बैलेट के माध्यम से होगी होम वोटिंग
धनबाद: पोस्टल बैलेट कोषांग द्वारा होम वोटिंग की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। होम वोटिंग के लिए धनबाद जिला में 216 वोटरों को चिन्हित किया गया है जिन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग कराई जाएगी। धनबाद जिला के 216 वोटरों के घर पोलिंग पार्टी जाएगी और पोलिंग कराएगी।
इसके लिए जिला प्रशासन ने 15 पोलिंग पार्टियां मतदान दल का गठन किया है। पोलिंग पार्टियों में दो पोलिंग ऑफिसर तथा एक-एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। 17 मई को हम वोटिंग की प्रक्रिया जिले भर में शुरू होगी और 18 म ई को एक साथ पूरी की जाएगी। होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली होम वोटिंग की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। घर से मतदान करने वाले वोटरों की प्रखंडवार ब्यौरा तैयार किया गया है। इसमें 85 प्लस आयु तथा पीडब्लूडी वोटर भी शामिल है। मतदान दल बैलेट पेपर से मतदाता के घर जाकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए मतदान करना सुनिश्चित करेंगे।