21 दिवसीय ऑन लाइन योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शुरू

0
IMG-20220916-WA0002

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में झारखंड राज्य का 16 वा ऑनलाइन सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ रेड क्रॉस भवन गिरिडीह से शुक्रवार को हुआ। यह प्रशिक्षण सुबह और शाम प्रत्येक दिन दो-दो घंटा 21 दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षण में उत्तीर्ण प्रतिभागी को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में रांची के द्वारा राज्य से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उसके बाद मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण हेतु हरिद्वार भेजा जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत ऑनलाइन जुड़े राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय, भारत स्वभिमान गिरिडीह के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन बगड़िया, निर्मला कौर, मीडिया प्रभारी पुष्पा शक्ति, योग साधक तमन्ना प्रवीण, सहयोग उत्कर्ष गुप्त ने दीप प्रज्वलित कर किया।
आज सुबह का क्लास भारत स्वभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के द्वारा लिया गया। संध्या का बौद्धिक क्लास राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय के द्वारा लिया गया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य भारत वासियों को योग एवं आयुर्वेद से अवगत करवाना भारतीय धर्म दर्शन एवं संस्कारों का प्रचार प्रसार करना है।
प्रशिक्षण में योगासना प्राणायाम में ध्यान, पारंपरिक व्यायाम, हठयोग का संक्षिप्त परिचय रोगानुसार योग के साथ-साथ अष्टांग योग, पंचकर्म ,आयुर्वेद चिकित्सा,गीता दर्शन,योग दर्शन,औषध दर्शन,उपनिषद दर्शन आदि बताए जाएंगे।
प्रशिक्षण शिविर में ऑनलाइन योग साधक गन तथा ऑफलाइन रेड क्रॉस भवन के योग साधक अलीशा प्रवीण, अमित गुप्ता, विशाल कुमार,दीबा नाज गुंजन रचना रीता सिंह प्रीति कुमारी लाली देवी आशा चौरसिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में राज्य कार्यालय प्रभारी सतीश कुमार, पूर्ण कालिक कार्यकर्ता उत्कर्ष गुप्ता, पतंजलि योग समिति के प्रभारी परमेंद्र कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *