टीवी मुक्त भारत के लिए शनिवार से चलेगा 21 दिवसीय अभियान

0

डीजे न्यूज, धनबाद  : बुधवार को असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी 24 मार्च

से 13 अप्रैल तक चलने वाले 21 दिवसीय टीवी मुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन को लेकर बैठक की गई

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी पंचायतों/ वार्डों में सघन टीबी खोज अभियान AB-HWC के माध्यम से चलाया जाना है। इस दौरान HWC के अंतर्गत वर्ष 2018 से 2022 तक सभी टीबी, डायबिटीज, एचआईवी, कोविड-19 मरीजों का शहरी, स्लम और खनन क्षेत्रों में का घर-घर जा कर सर्वे सहिया अथवा सामुदायिक स्वयंसेवक की सहायता से किया जाएगा। साथ ही संबंधित HWC में संभावित टीबी मरीजों को नि-क्षय पोर्टल पर अनुमानित मामला निबंधन करते हुए नजदीकी TDC(टीबी डायग्नोस्टिक सेंटर) पर भेजा जाना है।

सिविल सर्जन ने बताया कि प्रत्येक टीम को 50 घर विजिट करने पर ₹150 भुगतान की जानी है तथा संग्रहित बलगम को गांव के नजदीकी टीबी डायग्नोस्टिक सेंटर लाने पर ₹50 प्रति रोगी के दर से भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक 5 टीम पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किया जाएगा। सुपरवाइजर को प्रतिदिन ₹200 के दर से भुगतान किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *