लोकसभा चुनाव में गिरिडीह के 20 लाख वोटर डालेंगे वोट
लोकसभा चुनाव में गिरिडीह के 20 लाख वोटर डालेंगे वोट
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए गिरिडीह जिला प्रशासन तैयार : नमन प्रियेश लकड़ा
आदर्श आचार संहिता हो चुका लागू, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि आज 16 मार्च को निर्वाचन की घोषणा के उपरांत पूरे जिले में आचार संहिता लागू कर दिया गया है। कोडरमा लोकसभा क्षेत्र तथा 31 गांडेय विधानसभा क्षेत्र (उप चुनाव)में पांचवें चरण के तहत 20 मई तथा गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 06 वें चरण के तहत 25 मई को मतदान किया जाना है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जानकारी दी कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को गैजेटी नोटिफिकेशन की तारीख तय की गयी है। नामांकन की अंतिम तिथि तीन मई है। स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन की तिथि चार मई, नाम वापसी की अंतिम तिथि छह मई तय की गयी है। मतदान की तिथि 20 मई निर्धारित की गयी है। साथ ही गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को गैजेटी नोटिफिकेशन की तारीख तय की गयी है। नामांकनण की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित की गयी है। स्क्रूटनी ऑफ नोमिनेशन की तिथि सात मई एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ मई तय की गयी है। मतदान की तिथि 25 मई निर्धारित की गयी है। मतगणना की तिथि चार जून निर्धारित की गयी है। चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि छह जून निर्धारित की गयी है। उपायुक्त ने बताया कि गिरिडीह जिला अन्तर्गत 06 विधान सभा क्षेत्र में कुल 20,04,699 मतदाताओं की संख्या है। इसमें 28 धनवार के 362024 मतदाता, 29 बगोदर के 378683 मतदाता, 30 जमुआ के 345560 मतदाता, 31 गांडेय के 312657 मतदाता, 32 गिरिडीह के 297995 मतदाता तथा 33 डुमरी के 307780 मतदाता शामिल हैं। इसमें पुरुष मतदाता 1036528 एवं महिला वोटरों की संख्या 968161 तथा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 10 है। जिले में कुल 1781 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही दिव्यांग व बुजूर्ग मतदाताओं को पूर्व की तरह विभिन्न सुविधाओं मुहैया करायी जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के पश्चात् आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। उक्त परिप्रेक्ष्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाएगा। आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि अगले 24 घंटे में सरकारी और 48 घंटे में सार्वजनिक प्रकार बैनर/पोस्टर और होर्डिंग को हटा दिए जाए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू हो, इनमें मीडिया प्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उपायुक्त ने लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर मतदाताओं से भयमुक्त होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। लोकसभा आम चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिकोण से पूर्व में हीं सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है। प्रत्येक कोषांग के लिए प्रभारी पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए कई स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी है। इसी अधिसूचना के साथ पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। सभी संबंधित अधिकारियों/पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का उचित अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के अलावे सीमावर्ती इलाकों में विशेष गश्ती व विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी। भ्रामक और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टैटिक निगरानी दल का गठन किया गया है ताकि शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराया जा सकें।
इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।