बोकारो में ठनका गिरने से 20 बच्चे घायल

0

डीजे न्यूज, बोकारो : बोकारो
जिले के जरीडीह प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बांधडीह तथा कसमार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनपुरा में शनिवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ठनका गिरने से 20 बच्चे घायल हो गए।
घायल हो गए। बच्चे अपने कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। उसी वक्त आकाशीय बिजली की तेजी रोशनी का झटका लगने के बाद सभी बच्चे बेहोश हो गए। इससे अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में मेडिकल टीम को स्कूल बुलाया गया। साथ ही एंबुलेंस से बच्चों को बारी बारी से रेफरल अस्पताल जैनामोड़ ले जाया गया। घटना की जानकारी गांव में फैली तो बच्चों के अभिभावक समेत ग्रामीण अपने अपने बच्चों का हालचाल जानने के लिए स्कूल की ओर निकल पड़े।इधर जब घटना की जानकारी जिले के डीडीसी कृति श्री जी, सिविल सर्जन, मुख्यालय डीएसपी अस्पताल पहुंचकर घायल स्कूली बच्चों से मिलकर हाल-चाल जाना तथा कक्षा सात की छात्रा डोली कुमारी की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया।दूसरी ओर डीडीसी के नेतृत्व में घटनास्थल स्कूल पहुंच कर माहौल को जाना। इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी घटना की जानकारी ली है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *