गिरिडीह जिले में 19 लाख 93 हजार 622 वोटर

0
IMG-20240129-WA0034

गिरिडीह जिले में 19 लाख 93 हजार 622 वोटर

18+ उम्र के लोगों को मतदान के लिए करें जागरूक : नमन प्रियेश लकड़ा 

पुरुष मतदाता 1031498, महिला मतदाता 962107 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 16 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में स्विप कोर कमिटी के सदस्यों, विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ, सोशल मीडिया में प्रभावी लोगों के साथ मतदाता जागरूकता के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मतदाता सूची में अहर्ता पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं एवं छूटे हुए मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची में जोड़ने, नए मतदाताओं को प्रेरित करने, चुनाव के दौरान अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने आदि बातों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जितने भी लोगों के नाम मतदाता सूची में जुटने से छूट गया है उन सभी 18 वर्ष उम्र से लोगों को चिन्हित करते हुए उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया। 22 जनवरी को जो मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया उसमे पाया गया कि इस दौरान मतदाताओं संख्या 19,93,622 हुई। इस सूची के अनुसार इसमें पुरुष मतदाता 1031498, महिला मतदाता 962107 एवं अन्य 16 मतदाता हैं। वहीं 18 से 19 वर्ष के 62313 मतदाता, 80 से 89 वर्ष के 19468 एवं 90 से अधिक वर्ष के 3719 मतदाता पाए गए। इनमे आदिम जनजाति के 331 मतदाता पाए गए।

 

उपायुक् नमन प्रियेश लकड़ा ने दिए निर्देश

 

बैठक के दौरान उपस्थित सरकारी + 2 उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा गया कि मतदाता जागरूकता के लिए उनके विद्यालय में 18+ उम्र के जो भी छात्र छात्राएं हैं, जिन्होंने मतदाता सूची में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, उन सभी लोगों का पंजीकरण करवाना है।

 

जितने भी बड़े पैक्स केंद्र हैं जहां वृहद रूप से किसान आते हैं, वहां पर भी जो 18+ उम्र के लोग हैं जिन्हें अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं किया गया है, वैसे लोगों को मतदाता सूची से जोड़ने का निर्देश दिया गया।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जब आंगनबाड़ी सेविका अपने क्षेत्र में लोगों के घर जाएं, तो वह भी लोगों को बताएं कि जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे सभी अपना पंजीकरण मतदाता सूची में अवश्य करवाएं।

 

कैंपस एंबेसडर बनाने को लेकर सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय को निर्देश देते हुए कहा गया कि वे सभी विद्यालय के अन्य बच्चों को मतदाता जागरूकता हेतु प्रेरित करेंगे और विद्यालय में मतदाता जागरूकता का कार्य करेंगे।

 

सोशल मीडिया के प्रभावी लोगों को निर्देश देते हुए कहा गया कि वह लोग जो कोई सोशल मीडिया में रील बनाते हैं या कार्यक्रम आयोजित करते हैं, वे अपने कार्य के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करें। साथ ही कहा गया कि नए मतदाता सोशल मीडिया से ज्यादा प्रभावी रहते हैं इसलिए उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए उन सभी को फॉर्म सिक्स भरने, वोटर एप लाइन एप के माध्यम से पंजीकृत करने के बारे में बताने, आदि को कहा गया।

इसके अलावा बताया गया कि दिव्यांग मतदाता जो चलने में असमर्थ थे एवं वैसे मतदाता जिनका उम्र 80 वर्ष से अधिक था जो कि चलने में असमर्थ थे, वैसे मतदाताओं के लिए इस बार डुमरी उपचुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराया गया था। इस दौरान पाया गया कि दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का जो मतदान प्रतिशत था, वह बहुत ही अच्छा रहा। दिव्यांग मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 75.63 प्रतिशत रहा। इस दौरान 3777 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के 1440 लोगों ने मतदान किया। गिरिडीह में जिला प्रशासन एवं उपायुक्त की जो पहल थी वह काफी सकारात्मक रही। इसलिए आगामी चुनाव में इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

 

स्वीप कोर कमिटी की बैठक में एसडीएम डुमरी, आईएएस प्रशिक्षु, उप नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, गिरिडीह प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश सिन्हा, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा, विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक, मीडिया कर्मी एवं कई संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *