1622 बेटिकट यात्रियों को लगा जुर्माना

0
Screenshot_20240115_211713_WhatsApp

1622 बेटिकट यात्रियों को लगा जुर्माना

डीजे न्यूज, धनबाद : रेलवे ने बेटिकट यात्रियों के खिलाफ गुरुवार को धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशन सहित मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में अभियान चलाया। इस दौरान बेटिकट, बिना उचित प्राधिकार तथा बिना बुक किये गए। सामान के साथ यात्रा कर रहे 1622 यात्रियों को पकड़ा गया। इनलोगों से बतौर जुर्माना 06 लाख 52 हज़ार 805 रूपए वसूला गया। अभियान में 157 टिकट चेकिंग कर्मी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *