फिर से पकड़ाए 1540 बेटिकट यात्री

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

फिर से पकड़ाए 1540 बेटिकट यात्री 

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशन पर चले टिकट जांच के दौरान रेल कर्मियों ने 1540 यात्रियों को पकड़ा। इनलोगों से 05 लाख 81 हजार 555 रूपए जुर्माना वसूला गया। पकड़े ग ए यात्रियों में बेटिकट, बिना उचित प्राधिकार, बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करने वाले शामिल हैं। अभियान में 114 टिकट कर्मी शामिल थे। जांच स्टेशन के अलावा विभिन्न मेल व एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *