रोटरी के शिविर में डेढ़ सौ लोगों ने कराई बीएमडी जांच
रोटरी के शिविर में डेढ़ सौ लोगों ने कराई बीएमडी जांच
डीजे न्यूज, गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह ने रोटरी आई हास्पिटल में निशुल्क बोन मिनरल डेनसिटी जांच(बीएमडी) शिविर लगाया। इस शिविर में डेढ़ सौ लोगों ने बीएमडी जांच कराई। जांच के बाद सभी लोगों को चिकित्सीय सलाह भी दी गई। बताया गया कि कैसे आप अपनी हड्डियों को सुरक्षित रख सकते हैं। राजेश जालान ने बताया कि इस शिविर के आयोजन में रोटरी के प्रोजेक्ट चेयरमैन मनीष केडिया, अध्यक्ष मनीष तर्वे, सचिव आशीष तर्वे, विकास बसईवाल, पियूष मुसुद्दी आदि सक्रिय थे।