अमृत भारत योजना के तहत धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों का होगा कायाकल्प

0
IMG-20230804-WA0029

अमृत भारत योजना के तहत धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों का होगा कायाकल्प

6 अगस्त को चयनित स्टेशनों का पीएम मोदी करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास 

निर्माण में स्थानीय कला और संस्कृति को दी जाएगी प्राथमिकता : डीआरएम

तरुण कांति घोष, धनबाद : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को स्टेशनों के सौंदर्यीकरण कार्य का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे। उक्त बातें डीआर एम कमल किशोर सिन्हा ने शुक्रवार को कहीं। रेल मंडल कार्यालय धनबाद के सभागार में पत्रकारों से मुखातिब डीआर एम ने कहा कि रविवार सुबह ग्यारह बजे शिलान्यास कार्यक्रम है। इस दौरान क्षेत्र के सांसद व विधायक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।  देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय  प्रतिष्ठानों के रूप में विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। इस योजना के तहत उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं में अनावश्यक संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर कॉनकोर्स एरिया, उन्नत पार्किंग, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा एवं हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि शामिल हैं ।

 

इन स्टेशनों का हुआ है चयन

 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धनबाद रेल मंडल के कतरासगढ़, गोमो के अलावा गढ़वा रोड, डाल्टनगंज, कोडरमा, पारसनाथ, लातेहार, पहाड़पुर, हजारीबाग रोड, चोपन, रेणुकूट, नगर उंटारी, गढ़वा टाउन, बरकाकाना तथा चंद्रपुरा स्टेशन का चयन किया गया है।

 

स्टेशन डिज़ाइन के मानक तत्व होंगे

 

,स्टेशनों का ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकास

 

शहर के दोनों किनारों का एकीकरण

 

 

स्टेशन भवनों का सुधार/पुनर्विकास

 

अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान

 

अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया ट्रैफ़िक सर्कुलेशन और इंटर-मोडल एकीकरण।

 

यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए समान और अच्छी तरह से डिज़ाइन किए गए साइनेज।

 

मास्टर प्लान में उपयुक्त संपत्ति विकास का प्रावधान

 

भूनिर्माण, स्थानीय कला और संस्कृति

 

प्रस्तावित खर्च का ब्यौरा

 

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धनबाद मंडल के चन्द्रपुरा- 26.50 करोड़, गोमो – 32.40 करोड़, कतरास – 26.90 करोड़, नगर उंटारी – 26.30 करोड़, गढ़वा टाउन – 25.50 करोड़, पहारपुर – 28.10 करोड़, पारसनाथ – 30.40 करोड़, हजारीबाग रोड – 28.10 करोड़, कोडरमा – 30.30 करोड़, लातेहार – 24.50 करोड़, डालटनगंज – 29.20 करोड़, गढ़वा रोड – 24.50 करोड़, बरकाकाना – 32.60 करोड़, रेनुकूट – 31.70 करोड़, चोपन – 30.90 करोड़ की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *