रोजगार मेले में 15 कंपनियों ने दिए युवाओं को रोजगार

0
IMG-20230213-WA0015

डीजे न्यूज, गिरिडीह  :  सोमवार को यहां रोजगार मेला लगाया गया। इस रोजगार मेला में अलग-अलग सेक्टर की 15 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया और जिले के युवाओं को उनके हुनर/योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया गया।

आज झंडा मैदान में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी (JSLPS) के द्वारा जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेला मे विधायक, गिरिडीह सुदिब्य कुमार सोनू, विधायक, गांडेय सरफराज अहमद, विधायक, जमुआ केदार हाजरा, जिला परिषद अध्यक्षा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, निदेशक डीआरडीए व अन्य जनप्रतिनिधियों समेत जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, JSLPS व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। रोजगार मेला की शुरुआत JSLPS के डीपीएम के द्वारा स्वागत अभिभाषण के साथ किया गया।

गिरिडीह जिले के युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला के माध्यम से जिले के कई युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया। ताकि वे रोजगार प्राप्त कर अपनी जीविका का निर्वहन कर सकें और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकें। जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेला से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ताकि जिले के हुनरमंद युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके। इस रोजगार मेला को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारियां जोरो शोरो से चल रही थी। रोजगार मेला के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर 02 कौशल रथ दिनांक 05.02.23 को विभिन्न प्रखंडों में रवाना किया गया था, जिसके द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आज के रोजगार मेला में अलग-अलग सेक्टर की 15 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया और जिले के युवाओं को उनके हुनर/योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध  कराया गया।

इस अवसर पर विधायक, गिरिडीह ने कहा कि JSLPS के द्वारा अच्छी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र में पद का नाम नहीं है। ये सुनिश्चित कराएं। आज रोजगार मेला कार्यक्रम में भाग लेने वाली कंपनियों के द्वारा युवाओं को जॉब मुहैया कराई गई है, उनके द्वारा बच्चों की निगरानी भी की जानी चाहिए। बच्चों के देखभाल को लेकर JSLPS कंपनियों के संपर्क में रहे तथा इसकी निगरानी करें। झारखंड माइग्रेंट सेल भी इसकी कंपनियों तथा रोजगार प्राप्त करने वाले बच्चों की जानकारी उपलब्ध कराई जाय ताकि बच्चों की निगरानी हो सकें।

विधायक गांडेय ने कहा कि JSLPS के द्वारा एक सकारात्मक पहल की शुरुआत की गई है। जिसकी सराहना की जानी चाहिए। ऐसे कार्यक्रम से युवाओं का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

विधायक, जमुआ ने कहा कि रोजगार मेला से युवाओं में खासा उत्साह बढ़ा है। केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए ताकि जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कम से कम एक साल तक कंपनियों द्वारा रोजगार मुहैया कराए गए बच्चों की देखरेख की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कौशल विकास के तहत लाखो युवक/युक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया है। रोजगार सृजन के द्वारा भी युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। अभी तक 2000 से अधिक युवाओं का निबंधन हो चुका है आगे की प्रक्रिया भी जारी है।

सांसद प्रतिनिधि, कोडरमा ने कहा कि इस कार्य के लिए मैं JSLPS को बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं। और उम्मीद करती हूं कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होनी चाहिए जिससे कि जिले की युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

निदेशक डीआरडीए ने कहा कि_* गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा जिले के युवाओं को चिन्हित कर रोजगार मुहैया कराया जा सके। जिससे कि उनका भविष्य बेहतर हो सके। JSLPS का यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनको रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा।

रोजगार मेला में सांकेतिक रूप से 06 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जिसमें 1. ज्योति कुमारी, 2. संजय रविदास, 3. अंजली कुमारी 4. इकबाल अंसारी, 5. विपुल हंसदा और 6. दिलीप कुमार यादव शामिल हैं। आज के रोजगार मेला कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन JSLPS के अधिकारी आदित्य कुमार के द्वारा किया गया।

इन कंपनियों ने भाग लिया

1. 2 COMS Consulting

2. AAMDHANE PVT.LTD

3. ARVIND MILLS LIMITED

4. BARBEQUE NATION

5. KAPSTON SERVICE LIMITED

6. NV ASSOCIATES

7. MACRONLOGI SERVICE

8. QUESS CORP

9. SAFE EXPRESS PVT.LTD

10. SCHRITTE INVO PVT. LTD

11. TEAM HR GAS PVT.LTD

12. TECHNOSIM TRAINING

13. VIDENTUR EXECUTORS

14. VISION INDIA SERVICE

15. NEW ERA INDUSTRIAL  SERVICE

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *