एकलव्य मॉडल, आवासीय एवं आश्रम विद्यालयों का प्रवेश परीक्षा रविवार को, गिरिडीह में 1411 छात्र होंगे शामिल

0

एकलव्य मॉडल, आवासीय एवं आश्रम विद्यालयों का प्रवेश परीक्षा रविवार को, गिरिडीह में 1411 छात्र होंगे शामिल 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एकलव्य मॉडल, आवासीय विद्यालयों एवं आश्रम विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने के लिए जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित एकलव्य मॉडल, आश्रम विद्यालय एवं आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश हेतु परीक्षा लिया जाना है। गिरिडीह, बेंगाबाद और गांडेय प्रखंड का परीक्षा केंद्र सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय, गिरिडीह है। जिसके वर्ग 6 में 148 बच्चें, वर्ग 7 में 182 बच्चें, वर्ग 8 में 223 बच्चें तथा कुल 553 बच्चें है। इसी प्रकार डुमरी और पीरताड़ प्रखंड का परीक्षा केंद्र प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, पीरटांड़ है। जिसके वर्ग 6 में 128 बच्चें, वर्ग 7 में 134 बच्चें, वर्ग 8 में 115 बच्चें तथा कुल 377 बच्चें है। जमुआ, देवरी, तिसरी और गांवा प्रखंड का परीक्षा केंद्र लंगटा बाबा उच्च विद्यालय, मिर्जागंज है। जिसके वर्ग 6 में 60 बच्चें, वर्ग 7 में 135 बच्चें, वर्ग 8 में 75 बच्चें तथा कुल 270 बच्चें है। धनवार प्रखंड का परीक्षा केंद्र एस एस उच्च विद्यालय, राज धनवार है। जिसके वर्ग 6 में 63 बच्चें, वर्ग 7 में 19 बच्चें, वर्ग 8 में 29 बच्चें तथा कुल 111 बच्चें है। इसी प्रकार बगोदर, सरिया और बिरनी प्रखंड का परीक्षा केंद्र पौलोंजिया उच्च विद्यालय, बिरनी है। जिसके वर्ग 6 में 34 बच्चें, वर्ग 7 में 29 बच्चें, वर्ग 8 में 37 बच्चें तथा कुल 100 बच्चें है। गिरिडीह जिला के सभी प्रखंडों से आवेदन आमंत्रित की गई थी, जिसमें कुल 1411 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिसमें वर्ग 6 के 433 आवेदन, वर्ग 7 के 499 आवेदन तथा वर्ग 8 के 479 आवेदन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा परीक्षा की तिथि 5 मार्च तथा परीक्षा का समय 11:00 से 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

केंद्राधीक्षक/विक्षको की प्रतिनियुक्ति

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने स्तर से चयनित परीक्षा केंद्रों की प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को केंद्र अधीक्षक तथा वीक्षको की प्रतिनियुक्ति हेतु आदेश निर्गत करेंगे तथा कृत कार्रवाई की सूचना जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। उपायुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जिला शिक्षा अधीक्षक सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों को स-समय छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक ले जाने एवं लाने की जिम्मेवारी सुनिश्चित करने हेतु अपने स्तर से आदेश निर्गत करेंगे।

कोषागार से प्रश्न पत्र लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह/पीरटांड़/जमुआ/धनवार एवं बिरनी, दंडाधिकारी के रूप में दिनांक 5 मार्च को कोषागार गिरिडीह से पूर्वाहन 7:00 बजे प्रश्न पत्र प्राप्त कर अपने-अपने प्रखंड के परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पूर्व पहुंचाने तथा परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार में जमा करने के कार्यों को संपादित करना सुनिश्चित करेंगे।

स्टेटिक दंडाधिकारी

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा यह निर्देश दिया गया कि 1. परीक्षा केंद्र पीरटांड़ में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, पीरटांड़, 2. परीक्षा केंद्र गिरिडीह में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, गिरिडीह 3. परीक्षा केंद्र मिर्जागंज, जमुआ में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जमुआ 4. परीक्षा केंद्र धनवार में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, धनवार, 5. परीक्षा केंद्र बिरनी में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बिरनी स्टेटिक दंडाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति

उपायुक्त द्वारा यह निर्णय लिया गया कि परीक्षा की तिथि 5 मार्च को परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *