14 मोबाइल 18 सिम 5 एटीएम सहित आठ साइबर आरोपी गिरफ्तार
डीजेन्यूज डेस्क : देवघर जिले में लगातार साइबर क्राइम को बढ़ते देख देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर लगातार विभिन्न विभिन्न थानों में छापेमारी कर साइबरक्रिमिनल को पकड़ने का काम देवघर साइबर पुलिस कर रही है इसी कड़ी में शुक्रवार और शनिवार को छापेमारी कर 8 साइबर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है देवघर जिला के पथरड्डा ओपी अंतर्गत गोबर साला गांव डुमरिया एवं गघरजोर रिसिया थाना अंतर्गत खजुरिया गांव और जसीडीह थाना अंतर्गत बाघमारा गांव से सभी की गिरफ्तारी की गई है गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन 18 सिम कार्ड 5 बरामद किए हैं यह सभी साइबर अपराधी फोन पर कस्टमर को कैशबैक का रिक्वेस्ट भेज कर और अन्य जैसे पे यू मनी फ्रीचार्ज धनी एप तथा गेमिंग एप dream11 के माध्यम से साइबर ठगी करते हैं वहीं फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए सीरीज कॉल करते हैं उसके बाद कस्टमर को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी करवाते हैं टीम विवर एवं क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप के द्वारा भी यह सभी साइबर अपराधी आम जनता को चंगुल में लेकर साइबर ठगी का काम करते हैं
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
विकास कुमार दास, पिता राजेंद्र दास, दुमदुमी गांव थाना चित्रा।
गौतम महारा, पिता हकीम मेहरा गोबर साला गांव पथरड्डा औपी।
संतोष दास, पिता दिनेश्वर दास रूपा बाद गांव थाना पथरोल।
रामू मेहरा पिता कांग्रेस महारा डुमरिया गांव पथरड्डा औपी
विनोद मेहरा पिता विदेशी म्हारा गोबर साला गांव पथरड्डा औपी
डब्लू कुमार दास पिता रिंकू दास घगरजोर गांव पथरड्डा ओपी
राज कुमार पिता योगेंद्र दास झुरिया गांव थाना रिसिया
जितेंद्र कुमार दास पिता मसोदास बाघमारा गांव थाना जसीडीह
इनमें से दो अपराधियों के पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहे हैं जिसमें संतोष कुमार दास साइबर कांड संख्या 54 / 20 और डब्लू कुमार दास साइबर कांड संख्या 14 / 19 में जेल भी जा चुके हैं