माह के अंत तक चालू होगा 132 केवी का संचरण लाइन
माह के अंत तक चालू होगा 132 केवी का संचरण लाइन
डीजे न्यूज, धनबाद: कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (ग्रीड) से नावाडीह ट्रैक्शन सब स्टेशन तक नव निर्मित दो फेज सिंगल सर्किट 132 केवी का सचरण लाइन (लम्बाई-33.847 कि.मी.) को 31 म ई या उसके बाद किसी भी दिन चालू कर दिया जाएगा। संचरण लाइन चालू होने के पश्चात कोई अनाधिकृत व्यक्ति उसके समीप दाखिल होने या काम करने नहीं जाएगा। यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा कि संचरण लाइन कोडरमा जिला अन्तर्गत केन्द्रापडि, चिकलावाड, सलैया-पथलडीहा, जयनगर, ओहाडंडा, डंडाडीह, नावाडीह बस्ती, तुरमी, नीमाडीह, कारीखो, बिशनपुर, बांसडीह, नावाडीह स्टेशन आदि ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरती है। उन्होंने लोगों से उक्त संचरण लाइन से दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ताकि किसी प्रकार की असावधानी के कारण होनेवाले दुर्घटना, जान-माल की क्षति से सुरक्षित रह सकें ।