अवैध कोयला लदा 13 ट्रक जब्त, सात गिरफ्तार

0
IMG-20230121-WA0001

डीजे न्यूज, धनबाद  :  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को 13 ट्रक पर लगभग 390 टन अवैध कोयला को जब्त किया है।

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम ने गुरुवार की देर शाम राजगंज थाना क्षेत्र में छापामारी की। इस क्रम में खान निरीक्षक राहुल कुमार ने तोपचांची थाना प्रभारी एवं राजगंज थाना की पुलिस के सहयोग से कोलकाता – दिल्ली नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर महेशपुर पंचायत के पास अवैध रूप से कोयला लदा हुआ कुल 13 ट्रक की जांच की। जांच में पाया गया कि सभी ट्रकों पर अवैध रूप से कोयला लोड है। सभी ट्रक को जब्त कर लिया है।

इसमें 11 ट्रक पर 30 – 30 टन, एक ट्रक पर 25 टन व एक ट्रक पर 35 टन अवैध कोयला लोड था।

ट्रक संख्या एनएल 01 ए.बी. 9355 पर 35 टन, जेएच 10 बी.एन. 9150 पर 25 टन, जबकि जेएच 02 ए.एस. 9830, यूपी 67 ए.टी. 1116, सीजी 04 एल.वी. 6302, जेएच 09 ए.एफ. 2299, जेएच 11 वाई 6075, बीआर 02 क्यू 6093, बीआर 28 जी.ए. 0605, जेएच 10 ए.बी. 3669, जेएच 10 ए.एक्स. 6509, जेएच 10 बी.वाई. 8716 तथा ट्रक संख्या जेएच 10 ए.ए. 3414 पर 30 – 30 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।

इस संबंध में राजगंज थाना में कांड दर्ज कराया गया है। साथ ही 6 ट्रक चालक एवं एक सह चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं चर नामजद अवैध कोयला व्यापारी के विरुद्ध भी कांड अंकित किया गया है।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों के ऊपर लोड अवैध कोयला को राज्यसाद (कंफीस्केट) करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *