13 पंचायत, नगर निगम के छह तथा नगर परिषद के दो वार्डों में शिविर कल 

0
Screenshot_20240812_180159_Gallery

13 पंचायत, नगर निगम के छह तथा नगर परिषद के दो वार्डों में शिविर कल 

डीजे न्यूज, धनबाद : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। धनबाद प्रखंड के बरडुभी, पूर्वी टुण्डी के लटानी, टुण्डी के बेगनरिया, कलियासोल के आसनलिया, निरसा के बेलकूपा,

तोपचांची के बिशनपुर, बाघमारा के बहियारडीह, लुतीपहाडी, बांसजोड़ा, बरोरा, बलियापुर के आमझर,

एग्यारकुण्ड के वृंदावनपुर तथा गोविंदपुर प्रखंड के जियलगोड़ा में शिविर लगेगा। धनबाद नगर निगम के

वार्ड संख्या 13 में अंचल कार्यालय के समीप, नेपाल रवानी स्कूल भवन, छाताटांड, वार्ड संख्या-   03 एवं 06  –  धनबाद नगर निगम अंचल कार्यालय, कतरास, वार्ड संख्या-   07 एवं 08  –  राजकीय कृत बासुदेव गांधी स्मृति स्कूल, लोयाबाद, वार्ड संख्या-   14  –   अल इस्ला स्कूल, नियर नूरी मस्ज़िद तथा

चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या-   03 एवं 04  –  वार्ड विकास केंद्र में शिविर लगाया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *