स्वंतत्रता दिवस परेड में शामिल होंगी 12 टुकड़ियां एवं 14 विभागों द्वारा निकाली जाएगी झांकी : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए आज 20 जनवरी को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों, सभी संबंधित अधिकारियों एवं अन्य गणमान्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में भव्यता के साथ गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात सभी संबंधित कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे। सभी परेड के बटालियन एवं पलाटून को दिनांक 21 से 24 जनवरी तक रिहर्सल/पूर्वाभ्यास करने का निदेश दिया गया। झंडा मैदान में मंच की व्यवस्था को लेकर कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निर्देशित किया गया। साथ ही सभी माननीय सम्मानित एवं गणमान्य को आमंत्रण पत्र स-समय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी स्थानों में साफ-सफाई तथा ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। तथा समारोह में शामिल होने वाले मीडिया कर्मियों/प्रतिनिधियों के लिए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। इसी प्रकार अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करने को लेकर सुरक्षा मानक के अनुरूप झंडोत्तोलन करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा उपायुक्त ने स्वतंत्रता सेनानियों/पूर्व एवं वर्तमान विधायक/सांसद/ नगर के गणमान्य व्यक्तियों आदि को आमंत्रित करने के निमित्त निमंत्रण पत्र छपवाकर वितरित करने निर्देश जिला नजारत उप समाहर्ता को दिया। समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को उचित तरीके से सुनिश्चित किया जायेगा। झांकियों में उपयोग किए जाने वाले सभी वाहनों की जांच दिनांक 25 जनवरी को जिला परिवहन पदाधिकारी/मोटरयान निरीक्षक गिरिडीह के द्वारा किया जाएगा। झांकी की व्यवस्था सुचारु रुप से संपादन हेतु उप विकास आयुक्त गिरिडीह की अध्यक्षता में टीम गठन करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बैठने के स्थान पर महिला, पुरुष एवं गणमान्य व्यक्तियों, मीडिया कर्मी हेतु अलग-अलग बोर्ड लगवा दिया जाए ताकि आगंतुकों को कठिनाई ना हो। सिविल सर्जन गिरिडीह के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने से पूर्व सभी व्यक्तियों का चिकित्सीय जांच कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। गेट पर सेनीटाइजर की व्यवस्था रखी जाएगी। सिविल सर्जन, गिरिडीह के द्वारा कार्यक्रम स्थल झंडा मैदान में प्रवेश करने से पूर्व व्यक्तियों का चिकित्सीय जांच कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। गेट पर सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी। मंच सहित पूरे स्टेडियम परिसर में सोडियम हाईपोक्लाराइट का छिड़काव किया जाएगा। प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल टीम/एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।
जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई किया जाएगा : उपायुक्त
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम, गिरिडीह जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा का विशेष रूप से साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। माल्यार्पण के लिए आवश्यक व्यवस्था का दायित्व नगर निगम को दिया गया। साथ ही मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले सभी मार्गों एवं पूरे शहर की साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराएंगे। गणतंत्र दिवस की परेड में सीआरपीएफ, जिला बल, होमगार्ड, एनसीसी, आईआरबी के प्लाटून भाग लेंगे। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जिला नजारत उप समाहर्ता एवं प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, गिरिडीह करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिनांक 26 जनवरी को परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र, गिरिडीह द्वारा झंडा मैदान एवं अन्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन हेतु झंडा बांधने का कार्य कराया जाएगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे शहर की साफ सफाई किया जाना है। झंडोत्तोलन के अवसर पर झंडा मैदान में नगर निगम द्वारा पीने के लिए टैंकर पानी की व्यवस्था की जाएगी। यातायात पुलिस शहर में ट्रैफिक कंट्रोल, चौक चौराहों में गाड़ियों की भीड़ न लगने देना तथा गाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आवागमन सुनिश्चित करेंगे। तथा वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन पदाधिकारी करेंगे।
उक्त समारोह में 14 विभागों के द्वारा निकाली जाएंगी भव्य झांकी
मुख्य समारोह में 14 विभागों के द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुत की जाएगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, गव्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, JSLPS, डीआरडीए, जिला उद्योग केंद्र, उत्पाद विभाग, अग्निशमन विभाग, एलडीएम (आर सेटी) आदि शामिल होंगे।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विशेष व्यवस्था
आम नागरिकों से यह अपील है कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर झंडा फहराएंगे।
नगर आयुक्त, नगर निगम गिरिडीह/उत्पाद अधीक्षक तथा जिला पशुपालन पदाधिकारी गिरिडीह को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी शराब, भांग, गांजा, मांस, मछली आदि की दुकानें सहित कसाई खाना 26 जनवरी को बंद रखना सुनिश्चित करेंगे।
अग्निशमन पदाधिकारी 26 जनवरी को 7 बजे पूर्वाहन से एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था झंडा मैदान में करेंगे।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।