नेहरू कंपलेक्स में 11 मजिस्ट्रेट व 21 पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद :
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की काउंटिंग 17 मई को कोयला नगर स्थित नेहरू कंपलेक्स में की जाएगी। काउंटिंग स्थल पर विधि व्यवस्था के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार तथा अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने संयुक्त आदेश जारी कर 11 मजिस्ट्रेट, 21 पुलिस पदाधिकारी व लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की है।
इनकी प्रतिनियुक्ति नेहरू कंपलेक्स के मुख्य प्रवेश द्वार, तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी वज्रगृह के प्रवेश द्वार, मतगणना केंद्र के गैंगवे, बाह्य प्रवेश द्वार, नेहरू स्टेडियम तथा डीएवी पब्लिक स्कूल में की गई है।
मतगणना कर्मियों के लिए नेहरू स्टेडियम में तथा डीएवी पब्लिक स्कूल में सामान्य पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त बैरिकेडिंग, यातायात, गश्ती दल, चिकित्सा, एंटी सबोटाज चेकिंग सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य प्रबंध भी किए गए हैं।
मतगणना स्थल की विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता तथा पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था अमर कुमार पांडे रहेंगे।