दसवी में टाटा डीएवी का शत प्रतिशत परिणाम

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

दसवी में टाटा डीएवी का शत प्रतिशत परिणाम

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : दसवीं की परीक्षा में टाटा डीएवी स्कूल सिजुआ का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में शामिल 197 परीक्षार्थियों में सभी उत्तीर्ण घोषित किए ग ए हैं। आदिति सिंह तथा शैवाल घटक ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टापर होने का गौरव प्राप्त किया है। अभिषेक कुमार 95.4, आयुष अग्रवाल 94.2, आशीष कुमार सिंह 93.4, श्रुति सिंह व सिद्धार्थ यादव ने 93.2 प्रतिशत अंक लाया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *