फागु महतो कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत
फागु महतो कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : इंटर वाणिज्य व कला संकाय में फागु महतो इंटर कॉलेज कपूरिया का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत, विज्ञान संकाय में 95.49 प्रतिशत रहा। वाणिज्य संकाय की परीक्षा में शामिल सभी 18 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। कला संकाय की परीक्षा में शामिल 54 परीक्षार्थियों में से प्रथम श्रेणी में 49 तथा द्वितीय श्रेणी में 5 उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान संकाय की परीक्षा में शामिल 111 परीक्षार्थियों में 101 प्रथम व 5 द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। पांच विद्यार्थी असफल घोषित किए ग ए हैं। कॉलेज सचिव गजाधर महतो, निदेशक प्रकाश कुमार एवं प्राचार्य अनुप कुमार चक्रवर्त्ती ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।