पाठ्य पुस्तकों को सात दिनों के अंदर छात्र-छात्राओं तक शत प्रतिशत करें वितरित : डीईओ

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

पाठ्य पुस्तकों को सात दिनों के अंदर छात्र-छात्राओं तक शत प्रतिशत करें वितरित : डीईओ

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखपाल एवं एम आई एस कोऑर्डिनेटर के साथ समग्र शिक्षा अभियान एवं प्रधानमंत्री पोषण शक्ति कार्यक्रम की मासिक समीक्षा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी एवं लेखा पदाधिकारी द्वारा भाग लिया गया। नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि पाठ्य पुस्तकों को सात दिनों के अंदर विद्यालयों के माध्यम से छात्र-छात्राओं तक शत प्रतिशत वितरित कर दिया जाए तथा ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर प्रविष्टि भी की जाए। ई विद्या वाहिनी के माध्यम से शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया। सभी संकुल साधन सेवियों को संकुल आधीन विद्यालयों में छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति अवश्य करवाने का निर्देश दिया गया। पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने संबंधी बताया गया कि 110000 में से मात्र 35000 फॉर्म पोस्ट ऑफिस में भरकर जमा किए गए हैं। प्रखंड स्तर पर पुनः सभी पोस्ट मास्टर के साथ बैठक करके यथासंभव खाता खुलवाने का प्रयास किया जाए। उप डाकघरों के द्वारा हेड पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के लिए उपलब्ध विशेष टीम की सहायता ली जा सकती है।

प्रयास कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि विद्यालय स्तर पर प्रयास गतिविधियों का अनुश्रवण करते हुए वीडियो साझा किया जाए। इसके अलावा एसडीएमआईएस संबंधी समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चों का मैंडेटरी फील्ड अपडेट कर दिया जाए। 23 -24 में प्रोग्रेशन भी करना सुनिश्चित किया जाए। सभी बच्चों का ई विद्या वाहिनी में बैंक खाता का सत्यापन कर लिया जाए ताकि बच्चों को पोशाक की राशि dbt की जा सके।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *