अवैध खनन एवं फायरिंग के मामले में 1 गिरफ्तार, 5 अन्य की तलाश
डीजेन्यूज धनबाद: अवैघ ढंग से जेसीबी द्वारा कोयला उत्खनन और विरोध होने पर ताबड़तोड़ फायरिंग के आरोप में खरखरी पुलिस ने एक को गिरफतार कर कोर्ट ले गई वहीं पांच अन्य नामजदों की तलाश जारी है। इस बाबत उनके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।
बताया जाता है कि खरखरी ओपी अंतर्गत पंडुआ भीठा बस्ती केसमीप पोखरिया के पास अवैध ढंग से जेसीबी के जरिए कोयला खनन करने और ग्रामीणों के द्वारा विरोध किए जाने पर ताबड़ तोड़ फायरिंग
करने के मामले में पुलिस ने सूरज रवानी को गिरफ़्तार कर कोर्ट ले गई। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो गई है। ओपी प्रभारी दिनेश मुंडा के लिखित बयान के आधार पर मधुबन थाना में 6 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे सूरज के अलावा जेसीबी के कथित मालिक सतन, दीपक, छोटू, कारू, रिक्की को नामजद आरोपित किया गया है। मालूम हो कि सोमवार की रात उक्त स्थल पर जेसीबी के जरिये किए जा रहे अवैध उत्खनन को देख ग्रामीण विरोध पर उतर आए थे। ग्रामीणों के आक्रामक तेवर को देख धंधेबाजों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी।