हाइवा से किया बालू का उठाव तो होगी प्राथमिकी : एजाज हुसैन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी एवं खनन विभाग के जियोलॉजिस्ट मनीष पाल ने मंगलवार को बालू घाट के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से बालू उठाव को लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया। इसमें मुख्य रूप से केवल ट्रैक्टर से बालू उठाव करने एवं अंचल क्षेत्र के अंदर ही परिवहन करने के अतिरिक्त निजी कार्यों में ही बालू का उपयोग किए जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित मुखिया एवं पंचायत सचिव को तीन दिन के अंदर बैंक में खाता खोलने कहा गया। बताया गया कि एक ट्रैक्टर को एक सौ सीएफटी का ही चालान दिया जाएगा। बताते चलें कि टुंडी प्रखंड में 5 छोटे बालू घाट के संचालन की जिम्मेवारी संबंधित पंचायत के मुखिया को अध्यक्ष एवं पंचायत सचिव को सचिव के रूप में दिया गया है।
बैठक में अंचलाधिकारी एजाज हुसैन ने कहा कि किसी भी हाल में बड़े वाहन अथवा हाइवा से बालू का उठाव नही करना है। सूचना मिलने पर प्राथमिकी की जाएगी। बाद में दोनों अधिकारी सर्रा, चरक, पांडेयडीह ,बेजाराबाद एवं रतनपुर बालू घाट का निरीक्षण किया।
बैठक में कोल्हर के मुखिया विजय मंडल, पुरनाडीह मुखिया बसंत तिवारी एवं रतनपुर की मुखिया गरीबन बीबी के आलावे पंचायत सचिव उपस्थित थे।