महारुद्राभिषेक के साथ श्री राम जानकी विवाह महोत्सव शुरू
महारुद्राभिषेक के साथ श्री राम जानकी विवाह महोत्सव शुरू
डीजे न्यूज, गिरिडीह : श्री राम जानकी विवाह महोत्सव के पहले दिन भगवान श्री शंकर का महारुद्राभिषेक कर आयोजन की शुरुआत की गई। इस महारुद्राभिषेक के मुख्य यजमान श्री प्रमोद जी दीपक जी वसईवाला थे।
साथ में रोहित जी श्रीवास्तव और मनीष जी सिंह भी उपस्थित थे। रुद्राभिषेक का संपादन पांच पंडितों की देखरेख में हुआ।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्री महावीर कुटिया मंदिर सेवा समिति की पूरी टीम तन, मन, धन से लगी हुई है। विशेष रूप से रिंकू जी अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मिट्ठू खंडेलवाल, गोपाल खंडेलवाल, अमित बसाईवाला, मुकेश जालान (सीपी)और लाला जी केडिया का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
महोत्सव के दूसरे दिन, 24 घंटे का रामचरित्र मानस का अखंड पाठ आयोजित किया जाएगा, जिसके यजमान पवन जी दानधरिया होंगे।