महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व : गौरव
महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व : गौरव
कुंभ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करेंगा विशेष इंतजाम
डीजे न्यूज़, गिरिडीह : आगामी 14 जनवरी (मकर संक्रांति) से 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इस बार का महाकुंभ 144 वर्षों बाद बन रहे दुर्लभ संयोग के साथ आयोजित हो रहा है। परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में यह आयोजन होगा।
निशुल्क सेवाओं का भव्य आयोजन
महाकुंभ में संगठन की ओर से 1 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन, 1 लाख लोगों को प्रतिदिन चाय, और 1 लाख कंबल वितरण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, हर दिन 10,000 लोगों के ठहरने की सुविधा भी पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध होगी।
सनातन एकता को मजबूत करने का आह्वान
राष्ट्रीय बजरंग दल के गिरिडीह जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु ने कहा, “महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। गिरिडीह के सभी सनातन धर्मावलंबी इस आयोजन में शामिल होकर संगम में पवित्र स्नान करें और धर्म की एकता को और सुदृढ़ करें।”
महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें
संगठन ने अपील की है कि महाकुंभ में पहुंचकर श्रद्धालु सनातन परंपराओं का पालन करें और आयोजन को सफल बनाएं। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा बल्कि सनातन धर्म की गहरी जड़ों को मजबूत करेगा।
उपस्थित विशिष्टजन
इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एडवोकेट फॉर्म के प्रांत अध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, विभाग अध्यक्ष रवि शंकर पांडे, जिला अध्यक्ष रितेश पांडे, और मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महाकुंभ 2025 के इस अद्वितीय आयोजन में राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की सेवाएं श्रद्धालुओं के लिए एक नई मिसाल पेश करेंगी(