दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य

0
IMG-20250104-WA0077

दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान : बस स्टैंड में लगा शिविर लगाकर हुई चालकों की नेत्र और स्वास्थ्य जांच

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गिरिडीह जिला परिवहन कार्यालय के निर्देश पर बस स्टैंड में “सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करना था।

 

वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच

 

कार्यक्रम में वाहन चालकों के लिए नेत्र और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने चालकों की जांच कर उन्हें स्वस्थ जीवन और बेहतर दृष्टि बनाए रखने की सलाह दी।

 

सड़क सुरक्षा और गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी

 

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने गुड सेमेरिटन योजना के तहत लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

 

यातायात नियमों और बस सेवा पर जोर

 

बस चालकों और कंडक्टरों को यातायात नियमों का पालन करने और यात्रियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दी गई। अधिकारियों ने बताया कि नियमों का पालन कर वे यात्रियों को सुरक्षित और सकारात्मक यात्रा अनुभव प्रदान कर सकते हैं।

 

अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री दुगन टोपनो, एमवीआई इरफान अहमद, शुभम लाल, गौरी शंकर, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन से मोहम्मद वाजिद हसन, साकेत भारती और जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी राजन कृति, राकेश सिंह, मंगलम और रवि मौजूद रहे।

 

सड़क सुरक्षा माह का व्यापक आयोजन

 

सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक पूरे जिले में किया जा रहा है। इस दौरान जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य जांच जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *