गिरिडीह में स्वाति फैक्टरी में दुर्घटना, मशीन ऑपरेटर की मौत
गिरिडीह में स्वाति फैक्टरी में दुर्घटना, मशीन ऑपरेटर की मौत
मजदूरों की सुरक्षा को लेकर उठी मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह – गिरिडीह के टुंडी रोड स्थित स्वाति फैक्टरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें कन्वेयर बेल्ट में फंस कर एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का शव फैक्टरी के कर्मचारियों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन वे शव को बोलेरो में छोड़कर फरार हो गए।
मृतक रंजन राम के पड़ोसी अनिल राम ने बताया कि रंजन राम, जो निरंजन सिंह का पुत्र था, स्वाति फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। सुबह उसकी मौत की सूचना मिलने पर अनिल राम और अन्य पड़ोसी सदर अस्पताल पहुंचे और शव को खोजने लगे। बाद में उन्हें पता चला कि फैक्टरी के लोग शव को बोलेरो में छोड़कर भाग गए हैं।
इस घटना पर असंगठित मजदूर मोर्चा के सचिव कन्हाई पांडेय, जेएमएम नेता अजीत सिंह पप्पू और माले नेता राजेश सिन्हा ने गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि गिरिडीह की अधिकांश फैक्ट्रियों में मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने मांग की कि फैक्टरी संचालकों को सरकारी मुआवजे का तुरंत भुगतान करना चाहिए और सभी फैक्ट्रियों में मजदूरों की सुरक्षा के लिए नियमित जांच होनी चाहिए।
सभी नेताओं ने यह भी कहा कि मजदूरों की सुरक्षा के मानकों का पालन न करने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।